1
अमृतसर। मकबूलपुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान तीन युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी के मुताबिक रविवार को वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शक के आधार पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोका और कागज दिखाने के लिए कहा। लेकिन आरोपी मोटरसाइकिल के दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी का निकला। जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान भिखीविंड के कलसियां गांव निवासी सुरजीत सिंह उर्फ टोला, नवांपिंड निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बोबी और पट्टी निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।