चौकियां और आतंकी लॉन्चपैड बन गए आग का गोला! मैदान छोड़ भागे PAK रेंजर्स, अब ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा BSF ने जारी किया वीडियो

by Carbonmedia
()

BSF Operation Sindoor Video: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है. पहले भारतीय सेना ने वीडियो और फोटो जारी करके बताया कि पाकिस्तान की किन जगहों पर हमले किए गए. अब बीएसएफ ने मंगलवार (27 मई, 2025) को ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया है.


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ऑपरेशन सिंदूर का जो नया फुटेज जारी किया है, उसमें पाकिस्तानी इलाके के अंदर आतंकी ठिकानों पर भारत के टारगेटेड हमले और गोलीबारी के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स को भागते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान के 2.2 किलोमीटर अंदर मौजूद तीन आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमले और सीमा पार पाकिस्तानी सेना की चौकियों को तबाह करते हुए दिखाया गया है.


वीडियो जारी कर बीएसएफ ने क्या कहा?


बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने कहा कि उन्होंने घातक पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में दुश्मन की चौकियों को तबाह कर दिया और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयासों को विफल कर दिया. अधिकारी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स अपनी आगे की चौकियों से पीछे हट गए हैं, जबकि बीएसएफ के जवान अपनी जगह पर डटे हुए हैं. उन्होंने कहा, “हमारे जवान सीमा बाड़ के पार भी चौकियों पर तैनात हैं.”


चौकियां छोड़ भागे पाकिस्तानी रेंजर्स


बीएसएफ ने 8 मई से ही गतिविधियों में तेजी देखी, जब आतंकवादियों का एक बड़ा समूह सीमा की ओर आता हुआ देखा गया. घुसपैठ की आशंका की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ बलों ने कई हमले किए. आईजी आनंद ने कहा, “हमने 9 और 10 मई की रात को सीमा के पास लश्कर के लूनी आतंकी लॉन्चपैड को ध्वस्त कर दिया. हमने आरएस पुरा सेक्टर के सामने मस्तपुर नामक एक अन्य लॉन्चपैड को भी तबाह कर दिया. हमारी कार्रवाई के दौरान, पाकिस्तानी रेंजर्स चौकियां छोड़कर भागते देखे गए.”



#WATCH | ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी, BSF की जुबानी@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXURgtc #BSF #OperationSindoor #ArmedForces #Pakistan pic.twitter.com/KDSN0vms60


— ABP News (@ABPNews) May 27, 2025




बीएसएफ ने की तुरंत कार्रवाई


बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एसएस मंड ने 8 मई को किए गए हमलों का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा कि इनपुट से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवादियों को सीमा पार भेजने की कोशिश कर रहा था. 8 मई को 40-50 आतंकवादियों के एक बड़े समूह को सीमा की ओर बढ़ते देखा गया, जिसके बाद बीएसएफ ने तुरंत कार्रवाई की.        


डीआईजी मंड ने कहा, “इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने बीएसएफ की सीमा चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका हमने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. सूचनाओं से पता चलता है कि हमारे हमले में कई आतंकवादी, उनके समर्थक, रेंजर्स और अधिकारी घायल हुए हैं.” उन्होंने कहा कि इन हमलों में बीएसएफ को कोई नुकसान नहीं हुआ.


9 और 10 मई को क्या हुआ?


आईजी शशांक आनंद के मुताबिक, अगले दिन 9 मई को पाकिस्तान ने अखनूर के पास सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, “हमने इसका जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दिया.” 10 मई को स्थिति और बिगड़ गई जब पाकिस्तानी सेना ने अब्दुल्लियां गांव सहित कई बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाया.


आरएस पुरा सेक्टर के डीआईजी चितर पाल ने कहा, “उन्होंने फ्लैट ट्रैजेक्टरी हथियारों, मोर्टार का इस्तेमाल किया और बाद में ड्रोन गतिविधि बढ़ा दी. जवाब में, बीएसएफ ने पाकिस्तानी आतंकवादी लॉन्चपैड मस्तपुर को निशाना बनाया और उसे मिटा दिया.”


आईजी आनंद ने बताया कि 10 मई की सुबह भारत ने कम ऊंचाई पर उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. हालांकि, ड्रोन हमले में बीएसएफ के दो जवान और सेना का एक जवान शहीद हो गया. उन्होंने कहा, “हमने सीमा पर अपना दबदबा बनाए रखा. हमने दुश्मन को ज्यादा नुकसान पहुंचाया.”


शहीदों के सम्मान में बीएसएफ ने दो चौकियों का नाम उनके नाम पर रखने की योजना बनाई है और एक अन्य चौकी का नाम ‘सिंदूर पोस्ट’ रखने की योजना बनाई है. आईजी आनंद ने बताया कि इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें: कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और सुरिंदर सोनी, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को दी पहचान, जानें

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment