चौथे टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास? मोहम्मद कैफ के बयान से पूरी दुनिया हैरान

by Carbonmedia
()

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. ऐसा कहा है पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने. कैफ के इस बयान से पूरी दुनिया हैरानी में पड़ गई है. कैफ का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपना सबकुछ झोंक देने के बाद भी नाकाम रहने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में काफी थके हुए दिख रहे हैं. वह अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बुमराह अब तक 28 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला है. इस दौरान बुमराह ने 95 रन दे डाले हैं. उन्होंने शुक्रवार को तीसरे दिन के आखिरी सेशन में जैमी स्मिथ का विकेट अपने नाम किया. 
बुमराह पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे, वह संन्यास भी ले सकते हैं- मोहम्मद कैफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह अगला टेस्ट (पांचवां) नहीं खेलेंगे. वह शायद संन्यास भी ले लें. वह अपने शरीर के साथ संघर्ष कर रहे हैं. इस टेस्ट मैच में उनकी गति कम हो गई है. बुमराह एक ईमानदार इंसान हैं, अगर उन्हें लगता है कि वह देश को अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पा रहे, तो वह खुद को इस फॉर्मेट से अलग कर लेंगे. विकेट न मिलना एक अलग बात है, लेकिन उनकी गेंदों की गति भी 125-130 किमी प्रति घंटे तक सिमट गई है.”
मोहम्मद कैफ का मानना है कि फैंस को अब इस सच्चाई के लिए खुद को तैयार करना चाहिए कि भविष्य में वो बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में कम ही खेलते देखेंगे. कैफ ने कहा, “बुमराह के जज्बे और समर्पण को लेकर कोई शक नहीं है, लेकिन अब उनका शरीर जवाब देने लगा है. इस टेस्ट में खराब प्रदर्शन साफ दिखाता है कि आगे जाकर उन्हें टेस्ट मैच खेलने में दिक्कत होगी. शायद वह टेस्ट क्रिकेट से ही दूर हो जाएं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के बाद अब भारतीय फैंस को बुमराह के बिना खेल देखने की आदत डालनी होगी. मैं चाहता हूं कि मेरी यह भविष्यवाणी गलत साबित हो, लेकिन जो देखा, वही कह रहा हूं.”

Bumrah to retire from tests? pic.twitter.com/PnMR2y6oEi
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 26, 2025

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment