4
लुधियाना। गुरु नानक खालसा कॉलेज फॉर वुमन, गुजरखां कैंपस, मॉडल टाउन की छात्राओं ने बी.कॉम 6वें सेमेस्टर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। मनरूप कौर ने 85.57% अंक हासिल कर कॉलेज में पहला स्थान पाया। रमनदीप कौर ने 84.95% अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। दीप्ति सोहल ने 82.38% अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।