छत्तीसगढ़ के रायपुर में फूटी पाइपलाइन, लाखों लीटर पानी बर्बाद, 3 लाख लोग प्यासे

by Carbonmedia
()

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार (5 जुलाई) को नगर निगम की पाइप लाइन फट गई. पाइप लाइन फटने के साथ ही तेज़ प्रेशर के चलते लाखो लीटर पीने का पानी सड़क पर बह गया. करीब एक घटे तक सड़क पर पानी बहता रहा जिसके चलते रायपुर शहर के मोबा, सडडू और जोरा इलाके के करीब 3 लाख लोगों को प्यास रहना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को रायपुर के महावीर चौक के पास बिजली ऑफिस के नगर निगम के पीने के पानी की मैन पाइप लाइन फट गई. प्रेशर तेज़ होने के चलते करीब 12 फिट ऊंचा फव्वारा बहने लगा.
30-40 साल पुरानी है पाइप लाइन, प्रेशर बढ़ने से हुआ हादसाजानकारी के मुताबिक रायपुर शहर में नगर निगम की पेयजल की जो मैन पाइपलाइन है ,वह करीब 30 से 40 साल पुरानी है. जिसके चलते पानी का ज्यादा प्रेशर पड़ने पर यह पाइपलाइन कई जगह से टूट चुकी है. प्ले कर नगर निगम में कई बार शिकायत भी की गई है. लेकिन अभी तक इन पाइप लाइनों को बदलने के लिए कोई भी प्रयास शुरू नहीं हो सके हैं.
रायपुर शहर के 3 लाख लोग होंगे प्रभावितपीने के पानी की में पाइप लाइन फटने के कारण लाखों लीटर पानी सड़क परिवहन गया वहीं इस हाथ से के चलते रायपुर के मोवा, जोरा और सडडू इलाके में पानी की टंकियां नहीं भर पाई. जिसके चलते रविवार को करीब 3 लाख लोगों को प्यासा ही रहना पड़ेगा.
बीच सड़क पाइप लाइन फूटने से लग गया जामनगर निगम के जून 9 में पाइपलाइन फूटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया इस दौरान करीब 12 फीट ऊंचा फवारा फूट पड़ा जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ तेज प्रेशर के साथ पानी बहने के चलते लंबा जाम भी लग गया सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पाइपलाइन को रिपेयर करने का काम शुरू किया गया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment