छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद महिला खून में लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है.
मामला जांजगीर-चांपा के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक,16 जुलाई की रात पति-पत्नी घर में अकेले थे. तभी आरोपी युवक जोर-जोर से उनका दरवाजा खटखटाने लगा. जैसे ही पति ने दरवाजा खोला, आरोपी हाथ में कुल्हाड़ी लिए सीधे घर के अंदर घुस गया और पति-पत्नी से बहस करने लगा.
पति खुद को बचाने में कामयाब रहा
इस दौरान उसने एक-दो बार दंपति को कुल्हाड़ी से डराने की कोशिश की और फिर सीधे ही महिला के सिर पर जोरदार वार कर दिया. सीधे हमले से महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और जमीन पर चारों तरफ खून फैल गया.
जब पति ने अपनी पत्नी को संभालने की कोशिश की, तो युवक ने उस पर भी दो बार हमला करने की कोशिश की, लेकिन पति खुद को बचाने में कामयाब रहा. पति दुर्घटना की सूचना पुलिस को जाकर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
आरोपी ने जानलेवा हमला क्यों किया?
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक हितेंद्र तरुण (29 साल) पीड़ित दंपति का पड़ोसी है और उसकी नजर पिछले लंबे समय से दंपति की जमीन पर थी. पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी लंबे समय से जमीन उनको बेचने का दबाव बना रहा था.
जब पीड़ितों ने अपनी जमीन किसी दूसरे को बेच दी, तो गुस्से में आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल पीड़ित महिला अनिता सूर्यवंशी (35 साल) की हालत नाज़ुक बनी हुई है. उसे इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया है.
पति की सूझबूझ से बना घटना का लाइव वीडियो
दरअसल, जमीन को लेकर आरोपी लंबे समय से दंपती को परेशान कर रहा था. पहले भी वह घर में घुसकर मारपीट कर चुका था. इससे पति-पत्नी बेहद डरे हुए थे. 16 जुलाई की रात करीब 11:00 बजे आरोपी एक बार फिर उनके घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाने लगा.
इससे डरकर सबसे पहले पति ने अपने मोबाइल का कैमरा चालू किया और उसे छुपा दिया. इसके बाद जैसे ही पति ने दरवाजा खोला, आरोपी कुल्हाड़ी के साथ कमरे में दाखिल हो गया और पति-पत्नी के साथ बहस कर उन्हें कुल्हाड़ी से डराने लगा.
वारदात के बाद आरोपी हुआ फरार
बहस बढ़ाने के बाद आरोपी ने सीधे महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस पूरी घटना का वीडियो पति के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया था.
SP विवेक पांडे ने घटना के बारे में बताया कि जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी लगी, सबसे पहले घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया.
महिला की हालत बेहद नाजुक
महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया है.
छत्तीसगढ़ में पड़ोसी ने महिला पर कुल्हाड़ी से किया जनलेवा हमला, लाइव वीडियो आया सामने
1