छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति में बम की सूचना से हड़कंप, झांसी स्टेशन पर खाली कराई गई पूरी ट्रेन

by Carbonmedia
()

Jhansi Bomb Threat in Train: यूपी के झांसी में छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में देर-रात बम रखे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों एकदम हरकत में आ गई. ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां उसकी गहनता से जांच हुई, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया. 
ख़बर के मुताबिक़ देर रात दिल्ली कंट्रोल रूम में किसी ने फोन करके ट्रेन में बम होने की सूचना दी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां बिना कोई लापरवाही किए हरकत में आ गई. ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया. जिसके बाद आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ समेत भारी संख्या में पुलिस बल झांसी स्टेशन पहुंच गया. इस दौरान अग्निशमन समेत बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया. 
सुरक्षाकर्मियों ने की ट्रेन की गहन तलाशी सुरक्षाकर्मियों ने झांसी स्टेशन पूरी ट्रेन को खाली कराकर तलाशी ली लेकिन, कहीं कुछ नहीं मिला. हालांकि एससी कोच बी-वन में तीन डिब्बे लावारिस मिले लेकिन, इसमें कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया. यात्रियों के सामान और पूरी ट्रेन की तलाशी लेने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया गया. 
ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा कि हम दिल्ली से छत्तीसगढ़ के लिए सफर कर रहे हैं जैसे ही हम यहां झांसी में रुके तो सुरक्षाकर्मी आए उन्होंने बताया कि अपना सामान लेकर उतर जाएं, यहां चैकिंग होगी. उसके बाद बाहर और अंदर चैकिंग हुई. लेकिन कुछ नहीं मिला. सुरक्षा को लेकर उनका जो काम हैं वो करना ही चाहिए. हमें इससे कोई परेशानी नहीं है.  
इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने कहा कि कंट्रोल रूम को छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसपी सिटी, सीओ सिटी, जीआरपी, आरपीएफ के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म को खाली कराया गया. इसके बाद ट्रेन के यात्रियों को सामान के साथ उतारा गया. ट्रेन की पूरी जाँच करने के बाद दोबारा यात्रियों को सकुशल उनकी सीट पर बिठा दिया गया. ट्रेन अपने गंतव्य तक जाने को तैयार है. किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. ये खबर अफवाह निकली है. 
In Pics: सीएम धामी का दिखा ‘किसानी’ वाला अंदाज, खटीमा में की खेतों की जुताई और धान की रोपाई  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment