छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सरकारी स्कूल के बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना खिलाने का मामला सामने आया है. पलारी ब्लॉक के लछनपुर गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि मध्यान्ह भोजन का खाना स्कूल में खुला रखा हुआ था. इस दौरान आवारा कुत्तों ने सब्जी को जूठा कर दिया.
बच्चों ने यह बात स्कूल की टीचर्स को बताई, जिसके बाद टीचर्स ने मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिला समूह की महिलाओं को खाना परोसने से मना कर दिया. लेकिन इसके बावजूद बच्चों को खाना परोस दिया गया. बच्चों की शिकायत पर परिजन स्कूल पहुंच गए.
78 बच्चों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया
बच्चों से पूछताछ के बाद स्कूल के 78 बच्चों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है. वहीं, इस मामले की शिकायत स्थानीय विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है. साथ ही मामले की पूरी जांच की मांग भी की गई है.
जानकारी के मुताबिक मामला 29 जुलाई, मंगलवार का है. दोपहर में जब स्कूल के बच्चों को जय स्व सहायता महिला समूह की महिलाएं खाना खिला रही थीं, उस दौरान एक आवारा कुत्ता सब्जी जूठी कर गया. कुछ बच्चों ने यह देखा और टीचर्स को बताया.
परिजन और गांव वाले पहुंचे स्कूल
टीचर्स ने कुत्ते की जूठी सब्जी बच्चों को परोसने से महिलाओं को मना किया. लेकिन मना करने के बावजूद महिलाओं ने यह कहते हुए 84 बच्चों को सब्जी परोस दी कि कुत्ते ने सब्जी को जूठा नहीं किया है. कुत्ते का जूठा खाना खिलाए जाने की बात बच्चों ने अपने परिजनों को बताई.
इसके बाद बच्चों के परिजन और गांव के लोग घटना की जानकारी लेने के लिए स्कूल पहुंचे. जानकारी लेने के बाद स्कूल प्रबंधन और गांव वाले बच्चों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां 78 बच्चों को एंटी रेबीज इंजेक्शन का एक-एक डोज लगाया गया. मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की गई.
शिकायत मिलते ही स्कूल पहुंचे अधिकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को एसडीएम दिनेश निकुंज, बीईओ नरेश वर्मा समेत अधिकारी स्कूल पहुंचे और इस मामले में बच्चों, स्कूल प्रबंधन और परिजनों के बयान दर्ज किए. साथ ही अधिकारियों ने स्कूल में बना खाना भी खाया.
SDM दिनेश निकुंज ने कहा कि अभी बच्चों, शिक्षकों, उनके परिजनों और ग्राम समिति के बयान दर्ज किए गए हैं. इस मामले में अभी स्व सहायता समूह के सदस्यों से पूछताछ नहीं की गई है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
विधायक ने लिखा सीएम को पत्र, जांच की मांग
जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय विधायक संदीप साहू को मिली, तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर बच्चों और स्कूल प्रबंधन से बात की. साथ ही, एंटी रेबीज के इंजेक्शन किसके आदेश पर लगाए गए, इसे लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए.
इस मामले को लेकर विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और उनसे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
छत्तीसगढ़: सरकारी स्कूल में बच्चों को खिलाया कुत्ते का जूठा खाना! 78 छात्रों को लगा एंटी-रेबीज इंजेक्शन
1