छपरा के एकमा में हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या, घर से बुलाकर मारी गोली, SSP ने क्या बताया?

by Carbonmedia
()

छपरा के एकमा में रविवार (20 जुलाई, 2025) की रात एक हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रोशन सिंह (उम्र करीब 25-27 साल) के रूप में की गई है. घटना एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव की है. रात करीब 09:30 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया है. 
बताया जाता है कि वे दुकान बंद कर रात में घर पहुंचे ही थे. इसी के बाद कुछ लोगों ने फोन कर घर से बाहर बुलाया. निकलने के बाद गोली मार दी. कहा जा रहा है कि घटना में रोशन सिंह को दो गोली लगी. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.
…और चली गई युवक की जान
घटना के बाद घायल व्यक्ति को लोगों ने एकमा के एक अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया लेकिन युवक की जान चली गई. वारदात की जानकारी मिलते ही एकमा के थाना प्रभारी उदय कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

#WATCH | सारण, बिहार: सारण SSP कुमार आशीष ने बताया, “रौशन कुमार सिंह जो हंसराजपुर के रहने वाले थे… उनकी गोली लगने से मौत हो गई है। पूछताछ में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है और साथ ही बताया गया है कि उनकी संगत नशा करने वाले लोगों के साथ थी। हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं… pic.twitter.com/a4wNzznWgu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2025

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग भी घटना से दहशत में हैं.
पारिवारिक विवाद में हुई गोलीबारी
इस पूरे मामले में सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष का कहना है कि घटना की जांच जारी है. पारिवारिक विवाद में गोलीबारी की वारदात की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनकी संगत नशा करने वाले लोगों के साथ थी. हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं कि आखिर किन परिस्थितियों में यह घटना घटी… अब तक दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment