उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर बाबा की गिरफ़्तार के बाद उसके गुर्गों की शिकार कई युवतियां सामने आ रही है जिनकी आपबीती सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. कैसे छांगुर के गैंग के लड़के हिन्दू लड़कियों को अपना शिकार बनाते थे और उन्हें धर्मांतरण के लिए ब्लैकमेल तक किया जाता था. इन्ही में से एक पीड़िता ने बताया कि कैसे शिकायत करने के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई तक नहीं की गई.
छांगुर के गैंग की शिकार एक पीड़िता ने दावा किया कि वो भी छांगुर बाबा के गैंग के चगुंल में फंस गई थी. उसने बताया कि वो किसी तरह तीन महीने बाद उनके शिकंजे से छूटकर अपने घर पहुंची तो मिराज नाम का एक शख्स भी उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया. मिराज ने उसके पिता को पीड़िता और दूसरी लड़कियों के अश्लील वीडियो दिखाए. जिसके बाद उसके पिता ने जब सारे वीडियो डिलीट करने को कहा तो आरोपी ने पिता से कहा कि अगर वो अपनी छोटी बेटी की शादी उससे कर देंगे तो वो ये सारे वीडियो डिलीट कर देगा.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाईपीड़िता ने बताया कि मिराज की बात को सुनकर उसके पिता को गुस्सा आ गया और उन्होंने आरोपी के सिर पर रॉड मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद उसके पिता ने इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई और तीन महीने थाने के चक्कर लगाए लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने बताया कि मिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से था. आज भी जब वो अपने भाई के साथ औरैया कोर्ट में जाती है तो उसके परिवार के सदस्य और दूसरे मुस्लिम समाज के लोग उसे धमकाते हैं. वो मुझे और मेरे भाई अदालत पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हैं.
युवती ने कहा कि जब से हमने विश्व हिंदू परिषद को इस बारे में बयान दिया है तब से वो लोग और भी ज्यादा हमें धमकियां देते हैं. मेरे माता-पिता को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया है. अगर मिराज के मोबाइल का डेटा रिकॉर्ड किया गया होता, तो उसका पर्दाफाश हो जाता. पीड़िता ने ये भी बताया कैसे उन्हें डराया और धमकाया जाता था और धर्म परिवर्तन किया जाता था. पीड़िता आज विश्व हिन्दू परिषद के नेता गोपाल राय के साथ मीडिया के सामने आई और अपना पूरा दर्द बताया.
वाराणसी में सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार और पूजा अर्चना
छांगुर बाबा के रैकेट में फंसी पीड़िता ने बताई आपबीती, अश्लील वीडियो बनाकर बनाते थे धर्मांतरण का दबाव
3