2
अमृतसर| माधव विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा सातवीं के छात्रों ने अमृतसर के पुतलीघर स्थित केंद्रीय अनाथालय का दौरा किया। यह वही स्थान है जहां महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह ने अपना बचपन बिताया था। इस भ्रमण के दौरान छात्रों को अनाथालय में स्थित पुस्तकालय देखने का अवसर मिला। अनाथालय में रह रहे लगभग 250 से 300 बच्चों के अनुशासित जीवन, मोबाइल रहित दिनचर्या, शास्त्र विद्या और गतका जैसी पारंपरिक युद्ध कलाओं के अभ्यास ने माधव विद्या निकेतन के छात्रों को गहरी प्रेरणा दी।