भास्कर न्यूज| जालंधर पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर जहां स्कूलों, कॉलेज व बाजारों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है, वहीं लोगों ने छुट्टियां बिताने के लिए ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू कर दी है। एकदम से बड़ी वेटिंग को लेकर काफी यात्री परेशान हो रहे हैं। अपनी सीटों को कंफर्म करवाने के लिए पूरी जद्दोजहद कर रहे हैं। वेटिंग के चलते सीट न मिलने के कारण यात्रियों को अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों को लंबा इंतजार प्लेटफार्म पर करना पड़ रहा है, क्योंकि काफी ट्रेनिंग अभी भी देरी से आ और जा रही है। सिटी स्टेशन पर तपती गर्मी में यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है। यात्रियों ने कहा कि स्टेशन पर चार वॉटर वेंडिंग मशीन इंस्टॉल होने के कारण ठंडा पानी और सस्ता मिल रहा है। लेकिन कई स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर ठंडा पानी बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है। जिन छोटे स्टेशनों पर पीने के पानी का इंतजाम नहीं है। वहां पर पानी के कलर लगवाई जाए या फिर ऐसा साधन रखें ताकि ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों को कम से कम पीने का पानी मिल सके। यहां तक की इस समय शताब्दी और शाने पंजाब जैसी ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। गर्मी अधिक होने के कारण यात्री एसी कोच की बुकिंग करवा रहे हैं। वहीं जनरल डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों ने कहा कि जब ट्रेन किसी ऐसी जगह रुकती है जहां दोनों तरफ भी कोई छांव नहीं होती तो ट्रेन के डिब्बे भी तपने लग जाते हैं।
छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग, लेट होने से यात्रियों को करना पड़ रहा इंतजार
7