भास्कर न्यूज | अमृतसर नाबालिगा से छेड़छाड़ करने के आरोपी दीवान के अतिरिक्त ऑनरेरी सचिव हरिंदरपाल सिंह सेठी की दीवान की प्राथमिक सदस्यता खारिज कर दी गई है। यह कार्रवाई चीफ खालसा दीवान के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर के आदेशों पर हुई है। हरिंदरपाल सिंह सेटी सीकेडी के उपप्रधान संतोख सिंह सेठी के बेटे हैं। डा. निज्जर के आदेशों पर सचिव रमणीक सिंह फ्रीडम ने पत्र जारी करते हुए सीकेडी पदाधिकारी हरिंदरपाल सेठी की सदस्यता खारिज कर दी है। गौरतलब है कि दिल्ली स्थित सेठी की करीबी रिश्तेदार की बेटी की शिकायत पर दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाना में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है, मामला साल 2022-23 के मध्य होने के चलते बीएनएस की बजाए भारतीय न्यायिक संहिता की विभिन्न धाराओं एवं पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सेठी की गुरुनगरी में रिहायश होने के नतीजतन पुलिस ने इस प्रकरण की शिकायत की जांच के लिए एनआरआई की कॉपी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को भेजी है। पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने दिल्ली में दर्ज इस केस की कापी जांच के लिए थाना रणजीत एवेन्यू को भेज दी है। साथ ही भुल्लर ने इसकी जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी किया है।
छेड़छाड़ करने के आरोपी सीकेडी पदाधिकारी की सदस्यता खारिज
2
previous post