छोड़ा या छिना गया रचेल गुप्ता से ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024’ का खिताब? जानें- क्या है कहानी

by Carbonmedia
()

Miss Grand International Controversy:  पंजाब के जालंधर की रचेल गुप्ता ने ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024’ का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. साल 2013 में शुरू हुआ ये ब्यूटी पेजेंट थाईलैंड में आयोजित हुआ था जिसमें 70 देशों ने हिस्सा लिया था. इसमें 20 साल की रचेल गुप्ता ने बाजी मारी थी और देश का नाम रोशन कर दिया था.


हालांकि रचेल को ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024’ बने एक साल भी नहीं हुआ है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खिताब लौटाने का ऐलान कर दिया है. लेकिन, स्थिति ने तब नाटकीय मोड़ ले लिया जब आयोजकों ने एक बयान जारी कर दावा किया कि वास्तव में रचेल को ऑफिशियली  ’मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024’ से बर्खास्त कर दिया गया है.


टॉक्सिक माहौल और अधूरे वादों के चलते छोड़ा खिताब
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में 21 साल की रचेल गुप्ता ने कहा कि उन्हें टॉक्सिक माहौल और बार-बार अधूरे वादों का सामना करना पड़ा. उनके अनुसार, पद छोड़ना एक कठिन लेकिन ज़रूरी फ़ैसला था.


रचेप गुप्ता ने पोस्ट में लिखा है, “ताज पहनाया जाना मेरी लाइफ के सबसे प्यारे सपनों में से एक था, लेकिन ताज पहनाए जाने के बाद के महीनों में वादे टूट गए, दुर्व्यवहार हुआ और एक ऐसा टॉक्सिक माहौल रहा जिसे मैं अब चुपचाप बर्दाश्त नहीं कर सकती.”


जल्द वीडियो जारी कर सच्चाई सामने लाएंगीं रचेल
गुप्ता ने यह भी खुलासा किया कि वह जल्द ही एक वीडियो जारी करने की योजना बना रही हैं जिसमें वह अपनी पूरी कहानी शेयर करेंगी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सच्चाई बहुत जल्द सामने आएगी.”अपने ग्लोबल सपोर्ट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अगर इस खबर ने आपको निराश किया है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूं. प्लीज समझें कि यह कोई आसान फैसला नहीं था, लेकिन यह मेरे लिए सही था.”


 





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Rachel Gupta (@_rachelgupta)







मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ने बताई अलग कहानी
जहां रचेल गुप्ता ने खिताब छोड़ने की वजह पर्सनल स्ट्रगल और टॉक्सिक वर्क एनवायरमेंट बताया तो वहीं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (MGI) ऑर्गेनाइजेशन ने अलग कहानी बताई है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक आधिकारिक बयान में में पेजेंट ने कंफर्म किया कि गुप्ता को आधिकारिक तौर पर उनके पद से हटा दिया गया है. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजर ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा है, “मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजर मिस रचेल गुप्ता के मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के खिताब को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट करने की घोषणा करता है.” बयान में कहा गया। संगठन ने यह भी अनुरोध किया कि वह 30 दिनों के भीतर MGI हेड ऑफिस को क्राउन वापस कर दें.


ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, गुप्ता अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में फेल रहीं. वह अनऑथराइज्ड एक्सटर्नल प्रोजेक्ट्स में शामिल रहीं और उन्होंने ग्वाटेमाला के ऑफिशियल ट्रिप में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था.


 








कौन हैं रचेल गुप्ता?
’मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024′ का खिताब लौटाने वाली रचेल गुप्ता पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं. वे साल 2022 में ‘मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड’ का खिताब जीत चुकी हैं वे एक मॉडल हैं और अपने मॉडलिंग करियर के अलावा वो एक एंटरप्रेन्योर भी हैं. रचेल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रचेल के 1.4मिलियन फॉलोवर्स हैं.


ये भी पढ़ें:-बोट राइडिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा पर फिदा हुए निक जोनस, बीवी को प्यार से निहारते दिखे, तस्वीर वायरल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment