जंडियाला गुरु में दाना मंडी के पास फ्लाईओवर पर पेट्रोल टैंकर की टक्कर बाद लगी आग से कार सवार 2 लोग जिंदा जल गए। हादसा बुधवार शाम साढ़े 4 बजे हुआ। मृतकों की पहचान दिल्ली के संदीप ढींगरा व उनके पिता बाल कृष्ण ढींगरा के रूप में हुई है। वह अमृतसर से रिश्तेदार की रस्म किरया में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक, अचानक टायर फटने से बेकाबू हुआ पेट्रोल टैंकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रही कार को टक्कर मारते हुए रेलिंग तक 200 मीटर घसीटता ले गया, जिस कारण कार में तेल लीकेज से आग लग गई। टक्कर से कार रेलिंग में फंस गई और गाड़ी में बैठे पिता-पुत्र बाहर नहीं निकल पाए, जिससे उनकी जिंदा जलने से मौत हो गई। हालांकि टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टैंकर जालंधर की ओर से आ रहा था जबकि कार सवार सुनील अमृतसर में एक किरया से होकर वापस दिल्ली जा रहे थे। हादसे के बाद कार में लगी आग को देखकर राहगीरों ने प्रशासन को सूचना दी। कुछ समय के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फ्लाईओवर के निकट आर्मी कैंट के जवानों ने जेसीबी औैर क्रेन की मदद से टैंकर कार को अलग-अलग कर शवों को बाहर निकाला। दोनों शव बुरी तरह से जल चुके थे। डीएसपी जंडियाला रविंदर सिंह, थाना एसएचआे मुख्तार सिंह मौके पर पहुंचे। कार का नंबर डीएल 14 सीजी 1511 है। एसएचओ हरचंद सिंह ने बताया, शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है।
जंडियाला गुरु में फ्लाईओवर पर टायर फटने से टैंकर ने कार को 200 मीटर घसीटा, दो जिंदा जले
2