जगदीप धनखड़ पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, ‘औपचारिक विदाई दी जाती है, लेकिन…’

by Carbonmedia
()

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जगदीप धनखड़ के उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफे पर कहा कि इसके पीछे कुछ तो गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर ऐसे मामलों में एक औपचारिक विदाई दी जाती है, लेकिन यहां कुछ तो पर्दे के पीछे हुआ है जिससे यह अप्रत्याशित इस्तीफा सामने आया है.
कांग्रेस धनखड़ को गरिमामयी विदाई देने की मांग कर रही है. पार्टी का आरोप है कि धनखड़ को विपक्षी सांसदों की तरफ से जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए दी गई नोटिस को स्वीकार करने के बाद इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया. दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस रह चुके जस्टिस वर्मा के आवास से कुछ महीने पहले जले हुए नोट मिले थे.
टोंक में पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट ने गुरुवार (24 जुलाई) को कहा, “उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे ऊंचा संवैधानिक पद होता है. बीजेपी और केंद्र सरकार लगातार संवैधानिक पदों और संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.”
नरेश मीणा पर क्या बोले सचिन पायलट?
नरेश मीणा की तरफ से निकाली जा रही ‘भ्रष्टाचार विरोधी’ पदयात्रा के संबंध में पायलट ने कहा कि हर किसी को अपने अधिकारों की बात कहने का हक है. मीणा ने पिछले साल टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा था और एक उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को थप्पड़ मारने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. कुछ दिन पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.
पायलट ने कहा, “यह अच्छी बात है कि युवा अपनी बात कह रहे हैं, लेकिन क्या जयपुर और दिल्ली में बैठे नेता उनकी परवाह करते हैं?” उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में लोगों को अपने विचार शांतिपूर्वक और सद्भाव से रखने चाहिए.
भजनलाल शर्मा सरकार पर निशाना
सचिन पायलट ने कहा, “जो नेता युवाओं की बात करते हैं, उन्हें उनके पूरे अधिकार देने चाहिए और उनके लिए काम करना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री के पास इसके लिए समय नहीं है क्योंकि वे विदेश यात्राओं में व्यस्त हैं.”
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा, “असल मुद्दा यह है कि सरकार कानून-व्यवस्था पर से नियंत्रण खो चुकी है. नौकरियों और विकास को लेकर किए जा रहे तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment