जगराओं में गर्मी के मौसम में बुधवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय बिजली विभाग के अनुसार, आवश्यक मरम्मत कार्यों के कारण शहर के 9 इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली विभाग के एसडीओ गुरप्रीत सिंह कंग ने बताया कि 220 केवी सबस्टेशन जगराओं से 11 केवी फीडर सिटी-2 तक बिजली आपूर्ति से संबंधित आवश्यक रखरखाव कार्य किए जाएंगे। इस दौरान बिजली की तारों और अन्य उपकरणों की मरम्मत की जाएगी। इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती प्रभावित क्षेत्रों में तहसील रोड, सरकारी स्कूल, गालिब कॉम्प्लेक्स, हीरा बाग, अहाता सुजापुरिया, मोहल्ला गुरु तेग बहादुर, रायकोट रोड, झांसी रानी चौक, कुक्कड़ बाजार, राजू फास्ट फूड का एरिया, 5 नंबर चुंगी, अड्डा रायकोट और अगवाड़ लधाई शामिल हैं। 5 हजार से अधिक लोग होंगेप्र भावित एसडीओ कंग ने बताया कि इस बिजली कटौती से लगभग 5 हजार से अधिक निवासी प्रभावित होंगे। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस बारे में पहले से ही जानकारी रखें और अपनी दिनचर्या की योजना इसी के अनुसार बनाएं। बिजली विभाग द्वारा यह कटौती 30 जुलाई, बुधवार को होगी।
जगराओं के 9 इलाकों में कल बिजली कटौती:सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगी बंद; 5 हजार लोग होंगे प्रभावित
1