लुधियाना में आज यानी गुरुवार को जगराओं के कोर्ट परिसर में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला हुआ। पीड़ित हरपाल सिंह और इकबाल सिंह कोर्ट में तारीख पर आए थे। इसी दौरान विपक्षी पक्ष ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने बुजुर्ग की पगड़ी उतार दी। उनके दाढ़ी और केश नोच दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को बचाया और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया। पीड़ित हरपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के साथ उनकी बेटी का तलाक का केस चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने आरोपी पर एक लड़ाई का केस भी दर्ज करवाया था। दो महीने पहले आरोपी ने एक अन्य मामले में थाने में उनसे माफी भी मांगी थी। बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने कहा कि अभी तक इस झगड़े की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जगराओं कोर्ट में बुजुर्ग पर हमला, VIDEO:तारीख पर आए आरोपियों ने दाढ़ी-केश नोचे, अस्पताल में भर्ती
2