लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर जगराओं रोड स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास शुक्रवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवारों का संतुलन बिगड़ गया और वे आगे जा रही स्कूटी से टकरा गए। जिससे स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग सड़क पर सिर के बल गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जगतार सिंह निवासी जगराओं के रूप में हुई है। बाइक सवार दलीप कुमार निवासी दुगरी लुधियाना और हनि सिंह साउथ सिटी लुधियाना सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए। तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर घटना की सूचना मिलते ही बस स्टैंड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि गवाहों के अनुसार, बाइक सवार युवक जगराओं से लुधियाना की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बुजुर्ग स्कूटी से उछलकर सिर के बल गिरे टक्कर के बाद बाइक सवारों का संतुलन बिगड़ गया और वे लुधियाना से जगराओं की तरफ आ रहे बुजुर्ग की स्कूटी से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग स्कूटी से उछलकर सिर के बल जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम घटना के बाद एक राहगीर ने एम्बुलेंस को फोन किया। एम्बुलेंस बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल ले गई, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जगराओं में कार ने बाइक को मारी टक्कर:बाइक स्कूटी से टकराई, बुजुर्ग की मौत; उछलकर सिर के बल गिरे
2