लुधियाना के जगराओं में एक रिश्तेदार की शादी में हुई मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। गांव जलालदीवाल में रहने वाले अवतार सिंह के घर पर उसके चचेरे भाइयों ने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित अवतार सिंह ने थाना सदर रायकोट में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी और एक दोस्त के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान उसके चाचा के बेटे गुरविंदर सिंह और रजिंदर सिंह उर्फ काका अपने साथियों के साथ घर में घुस आए। सभी ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। 11 लोगों पर केस दर्ज थाना सदर रायकोट के एएसआई लखवीर सिंह के अनुसार, पहले दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश की गई। समझौता नहीं होने पर पुलिस ने कार्रवाई की। जांच के बाद जगराओं की पुरानी सब्जी मंडी के कुक्कड़ मार्केट के रहने वाले गुरविंदर सिंह, रजिंदर सिंह समेत 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 333, 115(2), 324(4), 191(3), 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जगराओं में घर में घुसकर व्यक्ति से मारपीट:चचेरे भाइयों ने साथियों के साथ मिलकर किया हमला, 11 लोगों पर FIR
6