लुधियाना के जगराओं में एक दंपती द्वारा इंग्लैंड में रहने वाले एनआरआई की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर की गई ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने रमनदीप सिंह और उनकी पत्नी मनदीप कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला थाना सिटी में दर्ज किया है। शिकायतकर्ता गुरविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी दंपती ने इंग्लैंड में रह रहे करणदीप सिंह, हीरा सिंह, तरुण सिंह और परमवीर सिंह की जमीन का सौदा किया। इसके लिए उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार किए। आरोपियों ने पहले गुरविंदर सिंह से 7 लाख रुपए लिए। 1.10 करोड़ रुपए की ठगी इसके बाद गार्डन कॉलोनी नकोदर में एक कोठी का सौदा कर 50 लाख रुपए और ले लिए। इकरारनामे के बावजूद रजिस्ट्री नहीं करवाई। इस तरह कुल 1.10 करोड़ रुपए की ठगी की गई। शिकायतकर्ता के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और धमकियां भी दीं। एएसआई बलविंदर सिंह के अनुसार, आरोपी दंपती मूल रूप से नारंगपुर कुलार के रहने वाले हैं और वर्तमान में गार्डन कॉलोनी नकोदर, जालंधर में रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जगराओं में दंपती ने व्यक्ति से ठगे 1.10 करोड़:एनआरआई की जमीन का फर्जी सौदा, इकरारनामे के बावजूद नहीं करवाई रजिस्ट्री
5