लुधियाना के जगराओं में सोमवार को एक महिला टीचर से दिन दहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला टीचर के घर के पास से पर्स छीन लिया और फरार हो गए। जगराओं के तहसील रोड स्थित अजीत नगर निवासी महिला टीचर गगनदीप कौर के पति बेअंत सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। आज दोपहर गगनदीप कौर स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस लौट रही थी। जब वह अपने घर के पास पहुंची तो एक बाइक पर सवार दो युवक आए और पर्स छीनकर भाग गए। छीनाझपटी के दौरान गगनदीप कौर जमीन पर भी गिर गई। सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश पर्स में मोबाइल फोन, नकदी और जरूरी दस्तावेज थे। लुटेरों की करतूत नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी और दोनों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। शहर में लगातार हो रही ऐसी वारदातें आम लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर रही हैं। अब लुटेरे लोगों के घरों के पास तक पहुंचकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गया है।
जगराओं में महिला टीचर का पर्स छीना:बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश युवक, स्कूल से लौट रही थी महिला
2