लुधियाना जिले के जगराओं के गांव अलीगढ़ में एक दुखद घटना सामने आई है। मोबाइल चार्जर फटने से लगी आग में बुरी तरह झुलसी महिला की एक सप्ताह बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 22 जुलाई की है मृतका की पहचान मनप्रीत कौर उर्फ रिप्पी के रूप में हुई है। थाना सिटी पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है। महिला के तकिए तक पहुंची आग बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि मनप्रीत कौर मोबाइल चार्जिंग में लगाकर सो रही थी। इसी दौरान चार्जर अत्यधिक गर्म हो गया और उसमें आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि जल्द ही बिस्तर पर सो रही महिला के तकिए तक पहुंच गई। आग ने पूरे बिस्तर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला जल गई। आसपास के लोगों ने बुझाई आग महिला की चीखें सुनकर आसपास के लोगों ने मुश्किल से आग बुझाई और उसे पहले जगराओं के अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत नाजुक होने के कारण उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान देर रात महिला ने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मनप्रीत कौर अपनी बुजुर्ग मां के साथ अपने मायके में रह रही थी। उनका पति से तलाक हो चुका था। कुछ समय पहले हो चुकी पिता की मौत वहीं कुछ समय पहले उनके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान थी। महिला गहरी नींद में थी, जिस कारण उसे आग का पहले पता नहीं चला। जब आग का सेंक उस तक पहुंचा, तब तक काफी देर हो चुकी थी, क्योंकि आग ने पूरे बिस्तर को अपनी चपेट में ले लिया था। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी है।
जगराओं में मोबाइल का चार्जर फटने से लगी आग:सोते समय झुलसी महिला, अस्पताल में एक हफ्ते बाद तोड़ा दम
1