लुधियाना के जगराओं में अपने दामाद के साथ जा रही एक बाइक सवार महिला से पर्स छीनने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बरनाला जिले के गांव गागेवाल निवासी लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब मोगा के गांव अटारी कोट इस्से खां निवासी करमवीर सिंह अपनी सास को बाइक पर बिठाकर रामगढ़ भुल्लर गांव जाने के लिए जगराओं बस स्टैड़ छोड़ने ले जा रहा था। रानी झांसी चौक से रेलवे पुल पर पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे ने चलते बाइक पर ही महिला का पर्स छीन लिया। आरोपी चमका देकर फरार
करमवीर ने लुटेरे का पीछा किया। डर के मारे लुटेरे ने अपनी बाइक रोक दी। करमवीर ने उसे पकड़ लिया, लेकिन जब वह पर्स की जांच करने लगा तो आरोपी चमका देकर फरार हो गया। पीड़ित ने तुरंत बस स्टैंड चौकी पुलिस को सूचना दी। बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह के अनुसार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि आरोपी बरनाला से जगराओं आकर वारदात करता और वापस चला जाता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है और अन्य संभावित लूटपाट की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ दौरान और भी वारदातों को लेकर खुलासे होगें। चौकी इंचार्ज के मुताबिक आरोपी पर पहले भी दो मामले दर्ज है, जिसके चलते आरोपी जमानत पर चल रहा है।
जगराओं में लूटपाट करने वाले गिरफ्तार:बाइक सवार महिला से पर्स छीना था, बरनाला से आकर करता था वारदात
10