लुधियाना के जगराओं में दशहरा कमेटी के पूर्व शहरी प्रधान एवं व्यापारी विक्रम शर्मा उर्फ विक्की की मौत के मामले में एक नया खुलाया हुआ है। विक्रम की मौत के बाद जब व्यापारी के परिजन उनका मोबाइल देख रहे थे तो मौत का राज सामने आया। विक्रम शर्मा उर्फ विक्की के मोबाइल में एक वीडियो मिला है। इस वीडियो में विक्रम ने कहा कि उसने सिधवां बेट एरिया के तीन लोगों को पैसे दिए थे। वे पैसे वापस नहीं कर रहे थे। इसी से दुखी होकर वह आत्महत्या कर रहा है। विदेश में रह रही बहन का इंतजार बता दें कि, शनिवार को विक्रम को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन इसे हार्ट अटैक समझते रहे। विक्रम की बहन विदेश में रहती है, इसलिए अंतिम संस्कार नहीं किया गया। शव को फ्रिज में रखवा दिया गया। इसी बीच विक्रम के बच्चे घर पर मोबाइल देख रहे थे। तभी उन्हें पिता की रिकॉर्ड की गई वीडियो मिली। वीडियो सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। वीडियो में विक्रम ने साफ कहा कि तीन लोगों से पैसे लेने हैं, जो पैसे नहीं दे रहे। इसी कारण वह जान दे रहा है। परिजनों ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग इसके बाद परिजनों ने थाना सिधवां बेट में शिकायत दी। रविवार को पुलिस ने जांच शुरू कर दी। विक्रम सिधवां बेट एरिया में दुकान चलाता था। वह दो बेटियों का पिता था। परिजनों ने आरोपियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
जगराओं में व्यापारी की मौत में खुलासा:मोबाइल में मिला वीडियो, बोला- तीन लोगों ने नहीं लौटाए पैसे, इसलिए दे रहा हूं जान
2