जगराओं पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 265 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है। आरोपी की पहचान गांव जस्सोवाल निवासी वरिंदरपाल सिंह उर्फ बिंदर के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के एएसआई सुखदेव सिंह के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि वरिंदरपाल पहले शराब तस्करी करता था और अब हेरोइन की तस्करी में शामिल है। पुलिस ने गांव ढैपई के बस स्टैंड पर छापा मारकर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 265 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 35 लिफाफे और 300 रुपए नगद बरामद हुए। दो दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस ने थाना जोधा में मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खेतीबाड़ी के साथ-साथ शराब तस्करी का काम करता था। दोस्त के साथ मिलकर शुरू की तस्करी दो केस दर्ज होने के बाद उसने अपने गांव के दोस्त दीपइंदर सिंह के साथ मिलकर हेरोइन तस्करी शुरू कर दी थी। पुलिस ने दूसरे आरोपी दीपइंदर सिंह को भी मामले में नामजद किया है, जो वर्तमान में किसी अन्य मामले में जेल में बंद है। मामले की आगे की जांच जारी है। जांच अधिकारी सुखदेव सिंह के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में अहम खुलासे करते बताया कि उन्होंने पुलिस से बचने के लिए एक विशेष रणनीति अपनाई थी। इस रणनीति के तहत एक आरोपी हेरोइन लाने का काम करता था, जबकि दूसरा उसे बेचने का काम संभालता था। आरोपी ने बताया कि दीपइंदर सिंह हेरोइन लाकर उसे दे देता था। फिर वह उसे बेचने जाता था। दीपइंदर को जल्द पकड़ेगी पुलिस पुलिस व लोगों के शक से बचने के लिए दोनों गांव में कम ही बातचीत करते थे। आरोपी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही दीपइंदर हेरोइन लेकर आया था। इसी हेरोइन को बेचते समय वह पकड़ा गया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी दीपइंदर 5-6 दिन पहले ही एक अन्य मामले में पकड़ा गया था और वर्तमान में जेल में बंद है। पुलिस ने उसे इस मामले में भी नामजद कर लिया है। पुलिस दीपइंदर को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।
जगराओं में हेरोइन समेत तस्कर गिरफ्तार:दोस्त के साथ करता था तस्करी, पुलिस से बचने एक लाने का काम करता, दूसरा बेचता
1