यमुनानगर जिले के साढ़ौरा के नानड़ी में एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले डैम का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। डेढ़ महीने पहले शुरू हुआ डैम का मरम्मत कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। तेज बहाव से दीवार क्षतिग्रस्त बता दें कि सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने पहले बनी दीवार को तोड़ दिया था। बाद में दीवार को दोबारा बनाया गया, लेकिन अगले ही दिन तेज पानी के बहाव ने दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे बरसात का पानी जंगल के रास्ते खेतों तक पहुंच गया है। वहीं पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से साढौरा क्षेत्र के मैदानी इलाकों में समस्या गंभीर हो गई है और फसलें जलमग्न हो गई हैं। कानूनी कार्रवाई की मांग ग्रामीणों का कहना है कि अगर सिंचाई विभाग समय पर डैम का निर्माण कर देता, तो यह स्थिति नहीं बनती। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नुकसान की जिम्मेदारी तय करने और लापरवाह लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात के बाद ही डैम की मरम्मत की जाएगी।
जगाधरी में अधूरे डैम निर्माण से किसानों को नुकसान:ठेकेदार ने दीवार तोड़ी, खेतों में घुसा बारिश का पानी, फसलें जलमग्न
1