यमुनानगर के जगाधरी में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 9 से 13 जून तक हथिनी कुंड बैराज के पास पश्चिमी यमुना नहर की लिंक चैनल पर चलेगा। शिविर के शुभारंभ समारोह में एसडीएम छछरौली रोहित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि एक प्रशिक्षित तैराक किसी का जीवन बचा सकता है। बाढ़ जैसी आपदा में प्रशिक्षित व्यक्ति ही फंसे लोगों की बेहतर मदद कर सकते हैं। दिया जाएगा नाव चलाने और तैराकी का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक मुकेश ने बताया कि इस शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को चलते पानी में मोटर बोट चलाना, नाव चलाना, तैराकी और प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में पूरे राज्य से 51 प्रशिक्षणार्थी और 13 प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में जिला राजस्व अधिकारी तरुण सहोता, सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, डीआईपीआरओ मनोज कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्तिक चौहान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों के ठहरने व खान-पान की उचित व्यवस्था की गई है।
जगाधरी में राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शुरू:51 प्रशिक्षणार्थी और 13 प्रशिक्षक ले रहे हिस्सा, तैराकी से लेकर मोटरबोट चलाने की होगी ट्रेनिंग
6