यमुनानगर जिले के जगाधरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधूरी सड़क निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष प्रो. राहुल भान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ओल्ड छछरौली रोड स्थित काली माता मंदिर के पास मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। कॉलेज तक सड़क का निर्माण होना था राहुल भान ने बताया कि प्रकाश चौक से हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज तक सड़क का निर्माण होना था। बीजेपी सरकार ने केवल आधी सड़क बनाई और बाकी को उखाड़कर छोड़ दिया। इस रोड से हजारों स्कूली बच्चे, ई-रिक्शा और एफसीआई गोदाम जाने वाले वाहन गुजरते हैं। खराब सड़क के कारण साइकिल और मोटरसाइकिल सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं। दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा बरसात में सड़क पर चार फुट तक पानी भर जाता है। दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रजापति ने बताया कि 24 जून को भी इसी मुद्दे पर प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों में सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में सरदार इंद्रजीत सिंह, रामेश्वर, अंकुश हलवाई, नरेश मित्तल, कंवर पाल जड़ौदा समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय दुकानदार मौजूद थे।
जगाधरी में AAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:अधूरी सड़क निर्माण का विरोध, सीएम सैनी का पुतला फूंक की नारेबाजी
4