अमृतसर | गैंगस्टर जग्गू भगवानपूरिया की भाभी लवजीत कौर निवासी गांव भगवानपुर जिला गुरदासपुर को सोमवार रात को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। वह भगवानपूरिया की मां की मौत पर यहां आई थी और ऑस्ट्रेलिया जाने वाली थी। गत दिनों बटाला में हुए गोरा बरियाड़ की हत्या मामले में लवजीत का भी नाम सामने आ रहा था और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में लवजीत कौर के खिलाफ एलओसी जारी किया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसे बटाला पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब लवजीत से पूछताछ कर रही है। गौर हो कि 26 फरवरी को गैंगस्टर बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला निवासी मंडियाला और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा बरियाड़ की कुछ गैंगस्टरों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गैंगस्टर बरियाड़ की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में जग्गू की भाभी की शमूलियत सामने आ रही थी।
जग्गू भगवानपुरिया की भाभी अमृतसर में अरेस्ट
3
previous post