भासकर न्यूज | अमृतसर शिअद भर्ती कमेटी के चुनावी इजलास में डेलीगेट्स की सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए हैं। कमेटी के सदस्य गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि एक कमेटी गठित की जाएगी जो अकाल तख्त साहिब को जत्थेदारों की सेवामुक्ति व नियुक्ति के लिए विधि विधान बनाने के लिए सुझाव प्रदान करेगी ताकि एक परिवार अपने जत्थेदारों की नियुक्तियां करके कब्जा न कर सके। यही नहीं, एसजीपीसी को शिअद बादल के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। एसजीपीसी में राजनीतिक दखलअंदाजी पर रोक लगाई जाएगी। एक अन्य प्रस्ताव में वडाला ने श्री गुरु तेग बहादुर जी का संदेश व उनकी शिक्षकों को घर-घर पहुंचाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शताब्दी समागम 23 से 25 नवंबर को श्रद्धा से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर गुरमत समागम अयोजित होंगे जल्द ही समागमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस ऐलान से एसजीपीसी व शिअद बादल की तरह शिअद भर्ती कमेटी भी अलग से स्टेज लगा शहीदी दिवस 25 नवंबर को मनाएगी। एक अन्य प्रस्ताव में बंदी सिखों की रिहाई के लिए एसजीपीसी को प्रयास तेज करने की मांग की जाएगी। बंदी सिखों की रिहाई के लिए शिअद भर्ती कमेटी जल्द ही राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी। एक अन्य प्रस्ताव में एसजीपीसी के आम चुनाव जल्द से जल्द करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालने का फैसला लिया गया है। शिअद भर्ती कमेटी के सदस्य गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि जल्द ही शिष्टमंडल केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर एसजीपीसी के आम चुनाव जल्द से जल्द करवाने की मांग करेगा। केंद्र से संगत के दर्शन के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर भी जल्द खोलने की मांग की जाएगी। एक अन्य प्रस्ताव में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की हुई घटनाओं के लिए पूर्व अकाली सरकार के सीएम स्व. प्रकाश सिंह बादल और िडप्टी सीएम सुखबीर बादल को जिम्मेवार ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि बेअदबी की घटनाओं के आरोपियों को भर्ती कमेटी के प्रदेश में सत्तारुढ़ होने की स्थिति में दोषियों को सख्त सजाए दिलाई जाएगी।
जत्थेदारों की नियुक्ति और सेवामुक्ति के लिए विधि विधान बनाने के लिए सुझाव देगी कमेटी
4