2
जालंधर| डिवीजन-1 के आधीन आते जनता कॉलोनी में रहने वाले टेलर के घर से आठ लाख रुपए के सोने और नकदी चोरों ने चुरा लिए। घर के मालिक रोहित खोसला ने बताया कि चोरों ने रेलवे लाइनों की तरफ वाली खिड़की की ग्रिल काटकर कमरे में पड़ी अलमारी को तोड़ दिया और उसमें रखे करीब आठ लाख का सोना और कुछ नकदी चुरा ली। रोहित ने बताया कि वह दूसरे कमरे में माता गीता, बहन बुआ और दादी सो रहे थे। सुबह 5:00 बजे जब उनकी माता कमरे में गईं तो सारा सामान बिखरा हुआ था। मामले की जानकारी उन्होंने थाने को दी है। रोहित खोसला ने बताया कि कुछ साल पहले भी उनके घर में चोरी हुई थी और यह दूसरी बार हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।