उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रवि किशन के संसद में समोसे वाले बयान पर चर्चा तेज है. अब बीजेपी सांसद के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जनता ने आपको समोसा चटनी की चर्चा के लिए चुनकर नहीं भेजा है.
एबीपी न्यूज से फोन कॉल के माध्यम से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान पर कहा कि संसद में एक समान शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य पर चर्चा करनी चाहिए, आरक्षण पर करनी चाहिए तो यह समोसा चटनी अचार पर चर्चा कर रहे हैं.
एक समान शिक्षा की चर्चा करनी चाहिए- ओम प्रकाश राजभर
कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि जनता आपको चुनकर भेजी है तो वह समोसा चटनी पर चर्चा के लिए नहीं भेजी है. देश में अपने-अपने क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा उपलब्ध कराइए. देश में एक प्रधानमंत्री एक राष्ट्रपति है तो एक समान शिक्षा की चर्चा करनी चाहिए. जरूरतमंद लोगों को आरक्षण देने पर चर्चा करनी चाहिए लेकिन अगर आप समोसा पर चर्चा कर रहे हैं तो यह आपको शोभा दे सकता है. लेकिन देश की सबसे बड़ी पंचायत में गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा शिक्षा रोजगार रोटी कपड़ा पर चिंता करना है.
सदन में क्या बोले थे रवि किशन?
बता दें कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में देश भर के ढाबों, रेस्टोरेंट्स और होटलों में खाद्य पदार्थों की कीमतों, मात्रा और गुणवत्ता का मुद्दा उठाया था. इस दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन ने समोसे का उदाहरण देते हुए कहा कि कहीं समोसा छोटा और सस्ता मिलता है, तो कहीं बड़ा और महंगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली के चांदनी चौक में समोसा सस्ता है, जबकि गोरखपुर में उसका दाम अलग है.
यूपी के मंत्री संदीप सिंह बोले- ‘स्कूलों के विलय से समाप्त नहीं होगा शिक्षकों का एक भी पद’
‘जनता ने समोसा-चटनी की चर्चा के लिए नहीं भेजा है’, रवि किशन की मांग पर बोले ओम प्रकाश राजभर
2