जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर ज्यादा सामान ले जाने को लेकर सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. स्पाइसजेट के एक बयान के अनुसार यह घटना 26 जुलाई की है. दिल्ली जाने वाले एक सैन्य अधिकारी के पास 16 किलो वजन के दो केबिन लगेज थे. डोमेस्टिक फ्लाइट में 7 किलो से ज्यादा वजन वाले केबिन लगेज पर अतिरिक्त चार्ज किया जाता है.
एयरलाइन के मुताबिक जब सैना के अधिकारी ये जानकारी दी गई तो उन्होंने एक्स्ट्रा पैसे देने से मना कर दिया और और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरदस्ती एयरोब्रिज में एंट्री कर गया. ये विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. जब स्टॉफ ने सेना के अधिकारी को रोकने की कोशिश को तो उसने पीटना शुरू कर दिया. बगल में रखे एक स्टैंड से कर्मचारी पर हमला कर दिया.
स्पाइसजेट ने कहा, “स्पाइसजेट के ग्राउंड स्टाफ के चार अधिकारियों के साथ मारपीट की. हमारे कर्मचारियों को बार-बार लात-घूसों से मारा गया. एक स्टाफ की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में गंभीर चोटें आई है. स्पाइसजेट का एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन यात्री बेहोश कर्मचारी को लात से मारता रहा.”
एयरलाइन ने कहा, “एक अन्य कर्मचारी के जबड़े पर जोरदार लात मारा गया जिससे उसके नाक और मुंह से खून निकले लगा. वह घायल कर्मचारी की मदद के लिए गया था इसलिए उसपर भी हमला किया गया. घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया.” एयरलाइन ने कहा है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और सेना अधिकारी को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया में हैं.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
जबड़ा तोड़ा, रीढ़ में फ्रैक्चर… सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे
1