राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि जब तक पी. चिदंबरम देश के गृहमंत्री रहे, तब तक आतंकी अफजल गुरु को फांसी की सजा नहीं दी गई.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चिदंबरम कह रहे थे कि पहलगाम में जिन आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है, उसके क्या सबूत हैं कि वो पाकिस्तान से आए थे. उन्होंने कहा कि जबतक पी चिदंबरम गृह मंत्री थे तब तक अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई. अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को देश की जनता देख रही है. इनकी प्रायोरिटी देश की सुरक्षा नहीं है, राजनीति है. इनकी प्रायोरिटी आतंकवाद को समाप्त करना नहीं है, अपना वोटबैंक है. इनकी प्रायोरिटी हमारी सीमा की सुरक्षा करना नहीं है, तुष्टिकरण की राजनीति करना है.
‘जब तक पी चिदंबरम गृहमंत्री थे तब तक अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई’, राज्यसभा में अमित शाह का बड़ा अटैक
2