जब सलमान खान ने अशोक सराफ की गर्दन पर रख दिया था असली चाकू, कट सकती थी नस, अभिनेता बोले- ‘मैं कभी नहीं भूलूंगा…’

by Carbonmedia
()

दिग्गज अभिनेता अशोक सराफ ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से इंडस्ट्री में जगह बनाई है, उन्हें कई फिल्मों के अलावा आइकॉनिक टेलीविजन शो ‘हम पांच’ के लिए याद किया जाता है. अशोक सराफ ने 1992 में सलमान खान स्टारर फिल्म जागृति में एक निगेटिव रोल भी प्ले किया था. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान दिग्गज अभिनेता ने खुलासा किया कि इस फिल्म का एक सीन उनके लिए काफी दहला देने वाला बन गया था और उस सीन को वे कभी नहीं भूल सकते हैं.
रेडियो नशा ऑफिशियल के साथ बातचीत के दौरान अशोल सराफ ने सलमान खान और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘जागृति’ के एक सीन की शूटिंग के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि सीन की शूटिंग के दौरान, एक असली चाकू का इस्तेमाल किया गया था, और जब सलमान खान ने उनका गला कुछ ज्यादा ही जोर से पकड़ लिया तो चीजें गड़बड़ हो गई थीं.
असली चाकू की वजह से गले पर हो गया था गहरा घावअशोक सराफ ने कहा, “उसने चाकू के साथ मेरा गला पकड़ा हुआ था और वो असली चाकू था. उसकी जो नोक होती है वो काट के गई ऐसे… जैसे ही हमने डायलॉग बोलना शुरू किया, मैंने उसके हाथों से छूटने की कोशिश की. सलमान ज़ोर से दबा रहे थे और फिर मैंने कहा, ‘धीरे से दबाओ, कट रहा है यहां पर.'” चेतावनी के बावजूद शूटिंग जारी रही. सराफ ने चाकू पकड़ने का एक सुरक्षित तरीका सुझाने की कोशिश की, लेकिन कैमरे के एंगल ने बदलाव की इजाज़त नहीं दी. “फिर उसने मुझसे पूछा क्या करूं तो मैंने कहा उल्टा पकड़ो ना? उन्होंने कहा कि कैमरा हमारी तरफ है, दिख जाएगा उसमें, फिर मैंने सोचा छोड़ो.”
उन्होंने शॉट पूरा किया, लेकिन नुकसान हो चुका था, “हमने सीन किया और जब मैंने बाद में देखा तो मेरे गले पर गहरा घाव था. अगर यहां की नस कट जाती तो हम उधर ही…मैं कभी नहीं भूलूंगा.”

सलमान को यह घटना याद भी नही होगीसराफ ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि सलमान को यह घटना याद भी है या नहीं, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “ऐसे आदमी किसी को याद नहीं रहते, भूल जाते हैं.” जागृति में सलमान और करिश्मा के अलावा शिव रिंदानी, पंकज धीर और प्रेम चोपड़ा भी थे. बता दें कि अशोक सराफ ने ‘करन अर्जुन’ और ‘बंधन’ जैसी कई हिट फिल्मों में सलमान के साथ काम किया था.
ये भी पढ़ें:-स्मृति ईरानी Vs रूपाली गांगुली: कौन है ज्यादा अमीर? जानें नेटवर्थ के मामले में कौन है आगे?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment