भास्कर न्यूज | अमृतसर जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में मत्तेवाल थाना पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला खिदोवाली गांव निवासी जसबीर कौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 मई को वह, उसका पति तरसेम सिंह और बेटा साहिलप्रीत सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे कि गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया कि उसका चाचा इंदर सिंह, जिसकी अब मृत्यु हो चुकी है, अविवाहित था और उसकी देखरेख वह स्वयं करती थी। इंदर सिंह की 4 कनाल 4 मरले जमीन थी, जो अब उसके पास है। इसी जमीन को लेकर आरोपी हिस्सा मांग रहे थे और दबाव बनाने के लिए उन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस संबंध में सतनाम सिंह, सतनाम सिंह की पत्नी अमनदीप कौर, मुख्तियार सिंह, मुख्तियार सिंह की पत्नी कमलजीत कौर, बेटे सुखमंजीत सिंह और कश्मीर सिंह की पत्नी रमनदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जमीनी विवाद में महिला से मारपीट, 6 नामजद
4