हिसार जिले के नारनौंद के गांव लोहारी राघो में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन के नीचे सुरंग बनाकर तेल चोरी की साजिश के मामले में पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस जांच में पता चला है कि खेत को रामकुमार निवासी खेड़ी लोहचब ने लीज पर लिया था। सुरंग की बनावट से स्पष्ट है कि यह योजना लंबे समय से चल रही थी और इसमें कई लोग शामिल थे। सभी आरोपी फरार आरोपियों में बहादुरगढ़ के गांव साखोल निवासी दिनेश राठी, खेत के मालिक खेड़ी लोहचब निवासी रामकुमार, अर्जुन उर्फ टोनी उर्फ बलजीत, भोलू, अभि और संदीप शामिल हैं। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। यह पाइपलाइन हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की रमन मंडी से बहादुरगढ़ तक 243 किलोमीटर लंबी आरबीपीएल पेट्रोलियम पाइपलाइन है। शनिवार को सुरक्षा पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह ने चैनल नंबर 136.300 के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी। सीआईएसएस सर्विसेस लिमिटेड के सुरक्षा प्रभारी कुलदीप ने बताया कि घटना स्थल गांव लोहारी राघो के पास पाइपलाइन से करीब 115-120 मीटर दूर एक खेत में करीब 65 फीट लंबी भूमिगत सुरंग मिली। यह सुरंग सीधे पाइपलाइन की ओर जा रही थी। हो सकती थी बड़ी घटना पुलिस के अनुसार, तेल चोरी करने के लिए पेशेवर तरीके से योजना बनाई गई थी। यह पाइपलाइन अत्यधिक ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति करती है। अगर प्रयास सफल हो जाता तो बड़ा विस्फोट और जनहानि हो सकती थी। जांच के बाद नारनौंद थाना पुलिस द्वारा 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 287, 288, 303(3), 324(4)-(6), 61(2), 62 और पीडीपीपी एक्ट की धारा 3, 4 के तहत तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 और पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन अधिनियम 1962 (संशोधित 2011) की धाराएं 15, 15(2)-(4) में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया। टीम ने वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
जमीन लीज पर लेकर रची गई तेल चोरी की साजिश:नारनौंद में पाइपलाइन के नीचे सुरंग खोदने का मामला, 6 आरोपियों पर FIR
2