जम्मू-कश्मीर के कठुआ-बसोहली सड़क पर कैंता मोड़ के पास शनिवार (2 अगस्त) को देर रात एक कार खाई में गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जीएमसी कठुआ में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 12:40 बजे हुआ. नीलकंठ सेवा समिति, फिरोजपुर (पंजाब) के सदस्य कार (नंबर PB10K B5888) में सवार होकर अमरनाथ यात्रा के लिए चंद्रकोट में आयोजित लंगर सेवा में शामिल होने जा रहे थे. लखनपुर नेशनल हाईवे से गलती से वे बसंतपुर की ओर मुड़ गए, जहां पास ही उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.
सभी घायलों को बाहर निकाला गया
हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस थाना और बसंतपुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया. डॉक्टरों ने इनमें से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य घायलों का उपचार कठुआ के जीएमसी अस्पताल में किया जा रहा है.
मामले में की जा रही है उचित कार्रवाई
लखनपुर पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. डॉ पूनम शर्मा मेडिकल कैजुअल्टी ऑफिसर ने बताया कि दो की मौत हो गई है. उनकी पहचान मोहिंदर पॉल और पवन मधान के तौर पर हुई. और तीन लोगों का उपचार जीएमसी कठुआ में जारी है, जो फिरोजपुर के रहने वाले हैं.
इससे पहले शनिवार को राजौरी जिले में एक बस बाल-बाल बची। बस में 40 यात्री सवार थे. बस सड़क से फिसलकर चट्टान से कुछ इंच पहले रुक गई. यह बस मुगलान इलाके से जा रही थी. चालक ने नियंत्रण खो दिया था. बस 300 फीट गहरी खाई के पास रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया.