जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य के दर्ज पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस ने हमेशा हमारा…’

by Carbonmedia
()

जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हमारा समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर वक्त हमारे साथ खड़ी है. कांग्रेस के प्रदर्शन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के शामिल न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पता होता तो जरूर आ जाता. उन्होंने कहा कि मैं 90 साल का हूं, जहां तक पहुंच सकता हूं, पहुंचता हूं.
BJP के लिए सही वक्त 100 सालों बाद आएगा- फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला बुधवार (23 जुलाई) को दिल्ली में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी कह रही है कि सही वक्त आने पर पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा, इस पर उन्होंने कहा, “इनके लिए सही वक्त 100 सालों के बाद आएगा.”

Delhi: National Conference president Farooq Abdullah says, “We trust Him (God). He would definitely get us the full Statehood…They (Congress) have always supported this, not just today. They have always stood by us…Look at how Amarnath Yatra is going on. What other normalcy… pic.twitter.com/LDnpaEZtXC
— ANI (@ANI) July 23, 2025

जम्मू-कश्मीर के हालात अब क्या नॉर्मल है?
जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि जम्मू-कश्मीर में अब सामान्य हालात हैं तो उन्होंने कहा, “साहब, अमरनाथ की यात्रा को देखिए कि किस तरह से हो रही है. लोग आ रहे हैं. और क्या नॉर्मलसि चाहिए आपको.”
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सिक्योरिटी चूक वाले बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा;

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उपराज्यपाल ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया?
एनसी चीफ ने कहा कि उपराज्यपाल को रिजाइन करना चाहिए था, अगर वो इंचार्ज हैं
मैंने इस मुल्क में देखा है कि रेल और जहाज के एक्सीडेंट के बाद मिनिस्टर्स ने रिजाइन किया
मैंने वो जमाना देखा है, उन्होंने जिम्मेवारी ली
इनको भी वो जिम्मेवारी लेनी चाहिए

कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या बोले थे सीएम उमर अब्दुल्ला?
बता दें कि 22 जुलाई को कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंदिरा भवन में मुलाकात की. जब सीएम उमर अब्दुल्ला से कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने इस बारे में बात नहीं की.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment