जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश के बीच चिनाब नदी उफान पर, खोले गए बगलिहार बांध के 3 गेट

by Carbonmedia
()

Baglihar Dam Gates Opened: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के तीन गेट खोल दिए गए. भारी बारिश के बीच सोमवार (30 जून) को चिनाब नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. नदी उफान पर होने की वजह से बांध के गेट खोलने पड़े.
NHPC और स्थानीय प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. बताया गया है कि नदी में पानी तेजी से बढ़ रहे है. सावधानी के तौर पर रिवर राफ्टिंग और अन्य एडवेंचर फिलहाल रोक दिए गए हैं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. 
चिनाब नदी के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अपने पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं. यह एडवाइजरी तलवाड़ा, कांसी पट्टा, थानपाल, छिनका, गुजरकोठी और जेंदी इलाकों के लिए जारी की गई है. 
लोगों से की गई नदी से दूर रहने की अपीलइससे पहले चिनाब के जलस्तर को मैनेज करने के लिए जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित सलाल बांध के गेट खोले गए थे. डोडा-किश्तवार-रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल ने स्थिति का संज्ञान लिया और स्थानीय लोगों से अपील की कि नदी का बहाव काफी तेज है, इसलिए सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
पाकिस्तान से तनाव के बीच बंद किए गए बांध के गेटभारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारी बारिश और चिनाब के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सलाल और बगलिहार बांधों के गेट खोले गए हैं. अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच बांध के गेट बंद किए गए थे. भारत सरकार ने सिंधु जल संधि निरस्त करते हुए यह फैसला लिया था. 
पानी के ओवरफ्लो को कंट्रोल करने के लिए खोले गए गेटपिछले महीने बारिश के कारण बढ़े जल स्तर के चलते अतिप्रवाह को कंट्रोल करने के लिए एक गेट कुछ समय के लिए खोला गया था, लेकिन जारी राजनयिक तनाव के कारण बांध पर परिचालन को काफी हद तक कड़े नियंत्रण में रखा जा रहा है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment