Jammu Kashmir School Timings: जम्मू-कश्मीर के स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस बीच जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने मंगलवार (8 जुलाई) को कहा कि यह फैसला अंतिम नहीं है और इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है.
शिक्षा विभाग ने सोमवार (7 जुलाई) को कश्मीर और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्र के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया. भीषण गर्मी के कारण गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद किए गए स्कूल मंगलवार को फिर से खुल गए.
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, श्रीनगर के नगर निकाय की सीमा में आने वाले स्कूलों का समय सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 11 बजे तक होगा और निकाय की सीमा से बाहर के स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. गर्मी की छुट्टी से पहले स्कूल सुबह नौ बजे के आसपास खुलते थे.
विपक्ष का निशाना
स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर अभिभावकों सहित कई वर्गों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विपक्षी नेताओं ने भी इस कदम की व्यावहारिकता पर सवाल उठाए. आप विधायक मेहराज मलिक ने कहा कि जब 12वीं पास लोगों को शिक्षा मंत्री बनाया जाता है, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उनके द्वारा बनाई गई नीतियों में गहराई और दूरदर्शिता का अभाव होता है.
वहीं पीडीपी प्रमुख इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, ”अब जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि स्कूल के बच्चों के लिए ‘अमानवीय समय’ को ‘अनुसार समायोजित’ किया जा सकता है. क्या हमारे बच्चे प्रयोगशाला के चूहे हैं, जिन पर इस तरह के चरम प्रयोग किए जाएंगे? विश्वास करना मुश्किल है कि वे इस दमनकारी गर्मी में बच्चों के बेहोश होने का इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि इस फालतू आदेश को ठीक किया जा सके. यह तो पूरी तरह से एक हास्यास्पद नाटक बन गया है.”
मंत्री ने क्या कहा?दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में इटू ने कहा, ‘‘मुझे (स्कूल के समय में बदलाव को लेकर) कई कॉल आए हैं. मैं कहना चाहती हूं कि ये (संशोधित स्कूल समय) अंतिम नहीं हैं. अगर हमें लगता है कि समय में बदलाव की जरूरत है, तो हम ऐसा कर सकते हैं.’’
कश्मीर में बढ़ते तापमान के कारण 21 जून को अधिकारियों ने घाटी भर के सभी स्कूलों के लिए 23 जून से सात जुलाई तक 15 दिन की ग्रीष्मकालीन छुट्टी की घोषणा की थी.
जम्मू-कश्मीर में स्कूलों के समय में बदलाव पर विवाद, विपक्ष ने कहा- ’12वीं पास को शिक्षा मंत्री बनाया जाता है, तो…’
3