Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. यहां 12 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग में एडवाइजरी जारी करते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता भारतने की हिदायत दी है.
जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग में पूर्व अनुमान लगाया है कि 2 से 4 जुलाई तक गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा और छिटपुट स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
वहीं 5 से 7 जुलाई तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और प्रदेश में कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. विभाग ने जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तीव्र वर्षा हो सकती है.
गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना
वहीं 8 से 9 जुलाई तक जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, 10 से 12 जुलाई तक प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही मौसम विभाग में एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि 5 से 8 जुलाई के दौरान भूस्खलन और मिट्टी के धंसने और पत्थर गिरने के साथ कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक नदियों, धाराओं, स्थानीय नालों में जल स्तर में वृद्धि और कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: पहलगाम पहुंचा बाबा अमरनाथ के भक्तों का पहला जत्था, श्रद्धालुओं ने तैयारियों पर क्या कहा
जम्मू कश्मीर में 12 जुलाई तक बारिश की संभावना, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
1