जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार (30 जुलाई) को एक बस की चपेट में आने से एक स्कूल शिक्षक की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा के बेहनीपोरा इलाके में बस सड़क से फिसलने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 10 यात्री घायल हो गए.
पैदल जा रहे शिक्षक को बस ने मारी टक्कर
अधिकारियों ने बताया कि सरकारी स्कूल के शिक्षक इरशाद अहमद लोन सड़क पर पैदल जा रहे थे तभी बस ने उन्हें टक्कर मार दी. अहमद को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
उपराज्यपाल ने घटना पर जताया दुख
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. सिन्हा ने कहा, “हंदवाड़ा में हुए दुखद सड़क हादसे की खबर सुनकर दुख हुआ. इस हादसे में जान गंवाने वाले इरशाद अहमद लोन के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.मैं इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
VIDEO | Students injured as bus overturns in J&K’s Handwara. (Source: Third Party) #JammuKashmir (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/V8lKkZmnBB
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2025
गांदरबल में जवानों को ले जारी बस नदी में गिरी
उधर, गांदरबल जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस बुधवार को एक नदी में गिर गई। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई और बस में सवार सभी कर्मियों को बचा लिया गया। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि बस में कितने लोग सवार थे।एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चालक को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.