जींद के दो युवकों ने जम्मू कश्मीर की एक महिला के साथ रेप किया। आरोपियों ने वैष्णो देवी यात्रा के दौरान महिला से घर पर बात करने के लिए फोन मांगा था। इसके बाद उसके नंबर पर कॉल करने लगे। महिला अपने काम के लिए लुधियाना आई थी तो उसको बंधक बनाकर जींद ले आए और यहां कई दिनों तक आरोपियों ने उसके साथ रेप किया। उसके गहने और रुपए छीन लिए। गढ़ी थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रेप, मारपीट, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता का कहना है कि जम्मू पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए उसने गढ़ी थाना पुलिस को शिकायत दी है। बच्चों के लिए कपड़े खरीदने लुधियाना आई थी पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले वह माता वैष्णो देवी पर दर्शन करने के लिए गई थी। वहां जींद के रसीदां गांव के सोनू और हीरा भी गए हुए थे। हीरा ने उससे यह कहकर मोबाइल मांगा कि उसके फोन में नेटवर्क नहीं है और उसे घर पर जरूरी बात करनी है। उसने अपना फोन दे दिया। उसके बाद हीरा और उसका दोस्त सोनू उसके फोन पर फोन कर परेशान करने लगे। 5 मई 2025 को वह लुधियाना में अपने बच्चों के लिए कपड़े खरीदने आई हुई थी। हीरा को इस बात का पता चल गया तो हीरा और सोनू गाड़ी लेकर वहां पहुंच गए। उसे बातों में उलझाकर गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उसे बंधक बनाकर लुधियाना से नरवाना ले आए। बंधक बनाकर रखा, चार बार रेप किया यहां उसे डरा, धमकाकर उसके साथ चार बार रेप किया गया। उसे और उसके बेटे को खाने-पीने के लिए नहीं दिया गया। छह मई को उसे और उसके बेटे को आरोपियों ने एक कमरे में बंद कर दिया। उसके गले से सोने का मंगलसूत्र, कानों की बालियां, चांदी के कंगन, पैरों की पायल और कुछ रुपए हीरा ने उससे छीन लिए। सात मई को भी उसके साथ हीरा ने रेप किया। इसके बाद रात को 12 बजे हीरा और सोनू उसे नरवाना रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए। वह ट्रेन में बैठकर किसी तरह जम्मू अपने घर पहुंची। यहां जम्मू के रम्बल थाना में शिकायत दी लेकिन वहां पर र्को कार्रवाई नहीं की गई। हीरा उसे अब भी लगातार परेशान कर रहा है। इसलिए उसने गढ़ी थाना को शिकायत दी। पुलिस ने हीरा और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जम्मू की महिला से जींद में रेप:वैष्णो देवी यात्रा के दौरान लिया था आरोपी ने नंबर, बंधक बना जींद लाए, रुपए-गहने छीने
2