जम्मू पुलिस को आतंक के खिलाफ जारी अपने मुहिम में एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जम्मू के नगरोटा में आतंकवादियों के एक सहयोगी गिरफ्तार कर उसके पास से 3 पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया है. जम्मू पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक हथियार बरामदगी के एक महत्वपूर्ण अभियान में, जम्मू पुलिस ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा बाईपास पर बने टीसीपी नाका के पास आतंकियों के एक मददगार यानी ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया.
आरोपी की पहचान
अज़ान हमीद गाजी पुत्र अब्दुल हमीद गाज़ी निवासी हिलालाबाद, क़मरवारी, श्रीनगर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी टोयोटा इटिओस कार, पंजीकरण संख्या HR38Z 2066 में जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था. जैसे ही यह वहां नगरोटा के पास पहुंचा तो यहां मौजूद पुलिस दल ने उसे रोक लिया.
कोई वैध दस्तावेज़ या लाइसेंस प्रस्तुत करने में रहा विफल
वाहन की तलाशी के दौरान, पुलिस कर्मियों ने सह-चालक की सीट के नीचे छिपे एक हैंडबैग से तीन पिस्तौल, तीन खाली मैगज़ीन, आठ जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए. आरोपी बरामद हथियारों और गोला-बारूद के लिए कोई वैध दस्तावेज़ या लाइसेंस प्रस्तुत करने में विफल रहा.
आरोपी को ले लिया गया है हिरासत में
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, नगरोटा पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 170/2025, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और हथियारों के स्रोत और उनके इस्तेमाल के उद्देश्य का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.
फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं और इस पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इलाके में सतर्कता और बढ़ा दी गई है.