Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के स्वागत के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन तैयार है. प्रशासन में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर वह इंतजाम किया है जिससे इस साल की अमरनाथ यात्रा सुरक्षित और यात्रियों के लिए यादगार बने. अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है.
यात्रा शुरू होने से ठीक पहले जम्मू में अमरनाथ यात्री निवास जो कि यात्रियों के लिए बेस स्टेशन है को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस बेस स्टेशन की चारों तरफ से किलाबंदी कर दी गई है और मुख्य द्वार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के सुरक्षा दस्ते के अधिकारी और जवान कर दिए गए हैं. इस सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने के लिए यहां सीआरपीएफ के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. सुरक्षा के चलते अमरनाथ यात्री निवास के बेस स्टेशन को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है.
सीसीटीवी से निगरानी
सुरक्षा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ बेस स्टेशन के आसपास के इलाकों में 200 से ज्यादा हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग 24 घंटे हो रही है. इसके साथी बेस स्टेशन के आसपास दर्जनों वॉच टावर लगाए गए हैं, जहां से बेस स्टेशन में आने जाने वाले हर शख्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं, सुरक्षा को और मजबूत करते हुए सुरक्षा बलों ने बेस स्टेशन के पास ही एक पुलिस चौकी भी बना दी है ताकि किसी आपातकालीन स्थिति में यहां तक पुलिस की मदद जल्द से जल्द पहुंच सकते हैं.
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर जम्मू पुलिस ने यह दावा किया कि जम्मू कश्मीर पुलिस हर एक यात्री की सुरक्षा के लिए तत्पर है. पुलिस के मुताबिक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेस की जितनी कंपनियां पुलिस को दी जाती थी, इस साल उसकी तादाद पिछले सालों से काफी ज्यादा है. इस साल पुलिस को तकरीबन 30 कंपनियां ज्यादा उपलब्ध कराई गई हैं.
पुलिस के मुताबिक इस साल जम्मू से लेकर लखनपुर तक भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है. पिछले सालों की तुलना में इस बार हाइवे पर ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. “हम यात्रियों से भी यह निवेदन करते हैं कि वह अगर जम्मू से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं तो वह अपनी निजी यात्रा न करें.”
जम्मू में अमरनाथ यात्रा के बेस स्टेशन को किले में किया गया तब्दील, पुलिस ने श्रद्धालुओं से की ये अपील
2