Jammu Kashmir News: जम्मू में जल्द ही करीब 130 करोड़ रुपए की लागत से वॉटर थीम पार्क बनेगा. इस परियोजना के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से मात्र 4 किलोमीटर दूर, करीब 92 कनाल भूमि चिन्हित की गई है.
अगर आप जम्मू-कश्मीर घूमने आ रहे हैं या माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्रोग्राम बना रहे हैं, तो जल्द ही आप जम्मू में वॉटर थीम पार्क के मजे ले सकते हैं. फिलहाल जम्मू-कश्मीर में कोई भी वॉटर थीम पार्क न होने के चलते, जम्मू-कश्मीर के लोगों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता है.
वंडरलैंड जैसी थीम पर बनेगा वॉटर पार्क
अब जल्दी, जम्मू विकास प्राधिकरण जम्मू में ही बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखते हुए वंडरलैंड की तर्ज पर, जम्मू में वॉटर थीम पार्क का निर्माण करने जा रहा है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गोल्फ कोर्स के नजदीक, जम्मू विकास प्राधिकरण ने वंडरलैंड की तर्ज पर एक वॉटर थीम पार्क तैयार करने की शुरुआत कर दी है. इस वॉटर थीम पार्क का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. जल्दी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर, आगे की प्रक्रिया शुरू कर ली जाएगी. उम्मीद है कि इसी साल इस वॉटर पार्क का काम शुरू हो जाएगा.
सरकार ने इस वॉटर थीम पार्क को मंजूरी दे दी है
वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस वॉटर थीम पार्क को मंजूरी दे दी है. अभी वॉटर पार्क को बनाने के लिए जमीन के अधिग्रहण समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. माना जा रहा है कि इस वॉटर थीम पार्क से, जहां जम्मू विकास प्राधिकरण का राजस्व बढ़ेगा, वहीं लोगों को शहर के बीचोबीच वंडरलैंड की तर्ज पर वॉटर थीम पार्क मिलेगा.
थीम पार्क में होंगे मॉडर्न वॉटर फीचर्स
फिलहाल, जम्मू विकास प्राधिकरण पीपीपी मोड के तहत इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी. इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने एबीपी न्यूज को बताया है कि इस वॉटर थीम पार्क में वाटर राइड्स, वेव पूल, आर्टिफिशियल वॉटर लैंडस्केप, किड्स स्विमिंग एरिया, वॉटर म्यूजियम, जॉगिंग ट्रैक, स्काई डायनिंग, वॉटर वॉलीबॉल, सन बाथिंग, लेज़ी रिवर, इनडोर वॉटर स्पोर्ट्स और लैंड स्पेस शामिल हैं.
जम्मू में पहली बार खुलेगा वॉटर थीम पार्क, रोमांचक राइड्स और मनोरंजन का नया ठिकाना
3