Jammu Kashmr News: संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जम्मू में विश्व का पहला ‘संस्कृत मोहल्ला’ बनाया गया है. इस संस्कृत मोहल्ले में बैनर से लेकर घर के नेम प्लेट तक और रोजमर्रा की भाषा में संस्कृत का प्रयोग हो रहा है.
यह जम्मू का सुभाष नगर इलाका जो अब सुभाष नगरम के नाम से जाना जाएगा. सुभाष नगरम विश्व का पहला संस्कृत मोहल्ला बन गया है. श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के साथ मिलकर इस मोहल्ले के लोगों ने संस्कृत भाषा को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए इस पहल की शुरुआत की. इस ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री स्थानीय निवासियों के साथ संवाद कर उन्हें इस सांस्कृतिक आंदोलन का सहभागी बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
सुभाष नगरम के नागरिकों ने इस पहल को अपनाते हुए अनेक संकल्प लिए जिनमें पूरे मोहल्ले के प्रवेशद्वार पर संस्कृत में स्वागत बोर्ड की स्थापना प्रत्येक घर की नेमप्लेट संस्कृत भाषा में लिखवाना शामिल है.
महंत रोहित शास्त्री ने इस संस्कृत मोहल्ले को संस्कृत प्रयोगशाला के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है. इसके अंतर्गत अब यह पहल एक राष्ट्रीय मॉडल बन चुकी है. देशभर से प्रतिनिधिमंडल इस प्रयोग को देखने जम्मू पहुंच रहे हैं. इस मूवी से जुड़कर इस मोहल्ले के लोग भी अपने आप को संस्कृत से जोड़ना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: CAT ने लगाई उर्दू अनिवार्यता पर रोक, BJP ने किया स्वागत, 13 अगस्त को अगली सुनवाई
जम्मू में विश्व का पहला संस्कृत मोहल्ला, जानिए ‘सुभाष नगरम’ में क्या-क्या होगा खास?
1