जम्मू में रोडरेज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शहर के पोश इलाके गांधीनगर में एक थार सवार ने स्कूटी पर जा रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है.
जम्मू में तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो रविवार (27 जुलाई) का है. गांधीनगर इलाके में तेजी से जा रही एक थार गाड़ी ने स्कूटी पर जा रहे एक बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिर गए और थार सवार बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद थोड़ी दूरी पर रुक गया.
बुजुर्ग को मारी टक्कर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद जब थार सवार थोड़ी दूरी पर रुक गया तो थोड़े समय बाद ही थार सवार ने गाड़ी रिवर्स कर बुजुर्ग को दोबारा टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिर गया जिसके बाद थार सवार और उसके साथ बैठा एक और शख्स गाड़ी से उतरकर बुजुर्ग से कुछ कहत है और तब तक आसपास के इलाके में जाम लग जाता है.
कुछ देर बुजुर्ग से कुछ कहने के बाद वह दोनों गाड़ी में सवार होकर निकल जाते हैं. थार गाड़ी के वहां से निकलने के बाद कुछ लोगों ने बुजुर्ग को वहां से उठाया.
‘जानबूझकर मारी टक्कर’
इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने इसे गंभीर घटना बताया. उन्होंने कहा कि चालक ने जानबूझकर एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारी, गाड़ी को पीछे की ओर मोड़ा और पीड़ित को फिर से टक्कर मारी. इसके बाद, चालक ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें गंभीर धमकियां दीं.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
स्थानीय निवासियों ने इसे एक गंभीर और अमानवीय कृत्य बताया और तुरंत कार्रवाई की मांग की. वहीं जम्मू पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है.
जम्मू में Thar सवार का आतंक, बुजुर्ग को ‘जानबूझकर’ मारी टक्कर
2